बड़ी खबर आ रही है ईडन गार्डन से जहां आज एक बार फिर रोहित शर्मा जानबूझकर बुरा खेले ताकि T20 वर्ल्डकप में बाक़ी टीमें उनको अंडरेस्टिमेट करें।
दरअसल, मुंबई इंडियंस बनाम केकेआर के बीच मैच में रोहित शर्मा चौबीस गेंद में मात्र उन्नीस रैन बनाकर आउट हो गये और इस बीच उन्होंने कई शॉट खेलने की नाकाम कोशिश की।
फ़ॉक्सी द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन में रोहित शर्मा ये कहते हुए पाये गये “बाक़ी टीम्स को लगेगा मैं पार्क में घूमने आया हूँ”।
फ़िलहाल, रोहित शर्मा नेट प्रैक्टिस में भी जानबूझकर बोल्ड हो रहे हैं ताकि T20 वर्ल्ड कप में बाक़ी टीम्स को बेवक़ूफ़ बनाया जा सके।




