बड़ी खबर आ रही है पूने से जहाँ इंडिया वर्सेस न्यूज़लैण्ड के दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा ने सबसे कंसिस्टेंट खिलाड़ी का खिताब जीत किया जब रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में भी बिना कोई रन बनाये जीरो में आउट हो गए।
रोहित शर्मा पहले टेस्ट की पहली इनिंग में मात्र अंठानवे रन से अपने शतक से दूर रह गए थे। रोहित शर्मा की इस कंसिस्टेंसी को देखते हुए उन्हें आईसीसी मोस्ट कंसिस्टेंट अवार्ड के किए नॉमिनेट किया गया है। इस अवार्ड के कुए बाबर आज़म का भी नाम है।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “आईसीसी ऑफिसियल ने कहा मोस्ट कंसिस्टेंट केटेगरी हाल ही में लाँच की गई है और रोहित शर्मा इसके अवार्ड से सबसे बड़े दावेदार हैं”।
फ़िलहाल, रोहित शर्मा ये अवार्ड को लेने जाने के लिए स्पेशल वॉक की प्रैक्टिस कर रहे हैं।