बड़ी खबर आ रही है मुंबई से जहाँ ऑक्शन के दौरान पर्स में लिमिटेड पैसे होने के चक्कर में अम्बानीस अपने पसंदीदा खिलाडी नहीं खरीद पाए तो वो अब पूरा आईपीएल ही खरीदेंगे|
दरअसल, आईपीएल ऑक्शन के रूल के हिसाब से हर टीम के पास 120 करोड़ होते हैं खिलाडियों को खरीदने में और इससे महंगी तो अम्बानी घड़ी पहेनते हैं, ऐसे में मुंबई इंडियंस ना ढंग के खिलाडी खरीद पाए और न अंपायर, हालाकिं ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने RCB मैनेजमेंट को खरीदा|
फॉक्सी से बात करते हुए मुंबई इंडियंस के ओनर आकाश अम्बानी ने कहा “आज पहली बार पैसे की कमी महसूस हुई, अब आईपीएल ही खरीद लेंगे अगले साल से जिओ आईपीएल होगा”।
फ़िलहाल, ये ख़बर सुनकर खिलाड़ी क्रिकेट प्रैक्टिस की जगह अंबानी के फंक्शंस में डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं।