बड़ी खबर आ रही है लंदन से जहाँ घर के बाहर अनुष्का शर्मा के साथ खेलते हुए विराट कोहली एक बार फिर आउटसाइड ऑफ की गेंद में एज लगाकर आउट हो गए।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हार के विराट कोहली वापिस लंदन चले गए और अनुष्का शर्मा के साथ प्रैक्टिस करते दिखे, वायरल वीडियो में कोहली को अनुष्का शर्मा की आउटसाइड ऑफ गेंद में एज लगते देखा जा सकता है।
फॉक्सी से बात करते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा “विराट अब मुझसे ज़्यादा आउटसाइड ऑफ गेंदों से प्यार करने लगे हैं”।
फ़िलहाल, कोहली ये साबित करने के लिए कि वो अनुष्का शर्मा को ज़्यादा प्यार करते हैं उनकी इंस्विंग बॉल्स में भी आउट हो रहे हैं।