बड़ी खबर आ रही है ईडन गार्डन्स से, जहाँ इंग्लैंड के दो खिलाड़ी सॉल्ट और लिविंगस्टन ने आरसीबी से लॉयल्टी दिखाते हुए 0 पर आउट होकर ये साबित कर दिया कि वो आईपीएल के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
दरअसल, आरसीबी हर साल टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी लेकर भी ऐसा परफॉर्म करती है कि आरसीबी फैंस के रो-रोकर आंसू सूख जाते हैं, और आरसीबी में आए नए खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया।
फॉक्सी से बात करते हुए “दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि हम टीम को लेके बिलकुल समर्पित हैं और कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे जो आरसीबी के रूल्स के ख़िलाफ़ हो जैसे आईपीएल जीतना“।
फिलहाल, इंग्लैंड से ही आने वाले RCB के तीसरे खिलाडी विराट दोनों खिलाड़ियों को वीडियो कॉल के जरिये बधाई दे रहें हैं।