बड़ी ख़बर आ रही है नरेंद्र मोदी स्टेडियम से जहाँ आज इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीसरे ODI में रोहित शर्मा जिस कैब से आये थे, उसी कैब से बिना वेटिंग चार्ज दिए वापस लौट गए।
दरअसल, तीसरे मैच में रोहित शर्मा मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके चलते उन्होंने मैदान में 2 मिनट से भी कम समय बिताया। इसी कारण जिस कैब से वह आए थे उसी से वापस लौटने के लिए, उन्हें कोई वेटिंग चार्ज नहीं देना पड़ा।
फाक्सी सूत्रों की मानें तो “पिछले मैच में शतक मारने के चलते उनके मैच की आधी फीस कैब के वेटिंग चार्ज में ही लग गयी थी“।
फिलहाल, कैब वाला ज़्यादा पैसा कमाने के लिए शुभमन गिल को अपनी सवारी बनाने की कोशिश कर रहा है।