बड़ी ख़बर आ रही है दुबई से जहाँ भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम वापिस पाकिस्तान जाने से घबरा रही है और अपना अगला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भी दुबई में ही खेलने की माँग कर रही है।
दरअसल, भारत से बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तान जो की ख़ुद चैंपियंस ट्रॉफी की होस्ट है टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। और पाकिस्तानी अवाम डंडा गोला बारूद लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वेलकम लिए खड़ी है।
फॉक्सी से बात करते हुए रिजवान ने कहा “Champion team never afraid of the result , ye no just process.”
फिलहाल, पाकिस्तानी अवाम ख़ुद दुबई आ रही है पाकिस्तानी खिलाड़ियों का वेलकम करने।