बड़ी खबर आ रही है अहमदाबाद से जहाँ पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस में श्रेयस अय्यर को अपनी सेंचुरी के ऊपर टीम का स्कोर रखते देख विराट कोहली उनपर भड़क गए और कहा कि अय्यर ने स्पोर्ट्समैनशिप का मज़ाक उड़ाया है।
दरअसल, श्रेयस अय्यर ने 97 रन पर होने के बावजूद शंशांक सिंह को कह दिया कि “मेरी सेंचुरी की चिंता मत करो, तुम अपना खेलो,” जिसके कारण उनकी टीम तो जीत गई लेकिन वो अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए। जो कि विराट कोहली के हिसाब से स्पोर्ट्समैनशिप के ख़िलाफ़ था।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, “लोग ये जानते हैं कि मैंने कितनी सेंचुरी मारीं, कोई ये नहीं जानता कि मैंने कितने मैच जिताए“।