बड़ी खबर आ रही है चेपॉक से जहाँ आज आरसीबी से हारने के बाद सीएसके ने कहा “पता है हम कहाँ हारे जब हमने कोहली को आउट किया”।
दरअसल, आज आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी की और कोहली ने 4500 पेड़ लगाते हुए 30 गेंद में 31 रन बनाये और कोहली के आउट होने के बाद आरसीबी ने तेज़ खेल कर 196 का टारगेट दे दिया।
फ़ॉक्सी से बात हुए सीएसके के कप्तान धोनी.. माफ़ कीजिएगा ऋतुराज ने कहा “हमारा प्लान था कोहली को पूरे बीस ओवर खिलाने का मगर हम आलरेडी इतने कैच छोड़ चुके थे कि एक और कैच छोड़ते तो फिर दो साल के लिए बैन हो जाते”।