बड़ी खबर आ रही है गुवाहाटी से जहाँ आज सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के मैच को देख के बीसीसीआई ने दोनों टीमों को फिर बैन करने का फैसला किया है।
दरअसल, दोनों ही टीमों ने घटिया परफॉरमेंस देते हुए दिखाया कि वो बैन के ही लायक हैं, जहाँ सीएसके ने कैचेस छोड़े, वहीं राजस्थान ने अच्छा शुरू करके बुरा स्कोर किया।
फॉक्सी से बात करते हुए सीएसके फैन ने कहा “धोनी लेट आता है तो दुख होता है मगर उससे भी ज़्यादा दुख होता है जब वो जल्दी आता है”।
फ़िलहाल, बीसीसीआई दोनों टीमों को बैन करने के लिए उन्हें, फिक्सिंग का एक और मौक़ा देगी।