बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ आज मुंबई इंडियंस ने फैसला लिया है कि रोहित शर्मा को मैच टिकट खरीदनी होगी|
दरअसल, हर मैच की तरह आज भी रोहित शर्मा दो ओवर के बाद पवेलियन से मैच का मज़ा ले रहे थे जिसको देख कर बाद मुंबई इंडियंस के ओनर्स ने फैसला लिया कि जब रोहित शर्मा को ऑडियंस की तरह बैठ के मैच ही देखना है तो उन्हें टिकट भी लेनी पड़ेगी|
फॉक्सी से बात करते हुए मुंबई इंडियंस के ओनर्स ने कहा “रोहित और बुमराह ऐसा ही खेलते रहे तो जिओ का रिचार्ज फिर महंगा करना पड़ेगा“|
फ़िलहाल , रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के अगले मैच की टिकट के लाइन में खड़े हैं|