बड़ी खबर आ रही है चिन्नास्वामी से जहाँ आज भारत-पाक युद्ध के कारण टला IPL फिर शुरू हुआ तो बारिश के चलते फिर नहीं हुआ, जिसके बाद RCB ने तय किया की वो इस साल AI की मदद से IPL ट्रॉफी उठाएगी
अठारह साल बाद ट्रॉफी जीतने की उम्मीद से स्टेडियम पहुंचे RCB के फैंस को हर बार की तरह फिर निराश होना पड़ा, उनकी इस निराशा को दूर करने के लिए RCB ओनर्स ने तय किया कि वो अब AI की मदद लेंगे और RCB फैंस कोहली को IPL ट्रॉफी उठाते देख पाएंगे|
फाक्सी से बात करते हुए एक RCB फैंस ने कहा “……..”
फ़िलहाल, सरकार AI का दुरुपयोग होता देख AI बन करने का सोच रही है|




