बड़ी खबर आ रही है लॉर्ड्स से जहाँ आज WTC फाइनल के पहले दिन ट्राविस हेड मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए और मांग कर दी कि टेस्ट में भी हो वाइट जर्सी की जगह हो कलर वाली जर्सी।
दरअसल, नीली जेर्सी के खिलाफ ताबड़तोड़ खेलने वाले ट्रैविस हेड टेस्ट की सफ़ेद जेर्सी देख के खेलते ही नहीं बना, वहीँ स्टीव स्मिथ की इनिंग देख कोहली अपना टेस्ट रिटायरमेंट वापिस लेने का सोच रहे हैं।
वहीँ बैन के बाद वापिस आये रबाड़ा ने CSK की तरह बैन से वापिस आने के बाद बेहतरीन पर्फोर्मस दिया जिसके बाद पंत ने भी खुद को बैन करने की मांग कर दी।
फॉक्सी से बात करते हुए पंत ने कहा “अगर बैन होने से परफॉरमेंस अच्छा होता है तो मुझे भी बन कर दो“।