बड़ी खबर आ रही है बर्मिंघम से जहाँ आज प्रसिद्द कृष्णा के एक ही ओवर में स्मिथ ने चार चौके और एक छक्का मारा तो लोग टेस्ट को आईपीएल समझ कर देखने लगे।
दरअसल, आज दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन था जिसे इंग्लैंड ने 89/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया और पहले 249/5 तक ले गयी जिसमे प्रसिद्द कृष्णा को एक ही ओवर में इतना मारा इतना मारा एक ही ओवर में आखिर कितना मारा जा सकता था जिसके चलते लोगों ने टेस्ट को आईपीएल समझ लिया, हालांकि मैच में बुमराह को ना खेलता देख लोग समझ गए ये टेस्ट ही है क्योंकि बुमराह आईपीएल कभी नहीं छोड़ते|
फॉक्सी से बात करते हुए दूसरी पारी में 28 रन बनाकर आउट हुए जयसवाल ने कहा “कैच नहीं छोड़े इसलिए इतने रन भी काफी हैं“।
फिलहाल , पहली पारी में छः विकेट लेने पर DSP सिराज को प्रमोट करके ASP बनाया जा रहा है।