बड़ी ख़बर आ रही है ओवल से जहाँ आज पाँचवे टेस्ट की सूरी इनिंग में सिराज के पाँच विकेट लेने के बाद इंडिया जीती तो बुमराह ने कहा “I believe only in Siraj bhai, because game changer player he is”।
दरअसल, इस सीरीज में बुमराह ने दो मैच नहीं खेले और दोनों ही मैच में सिराज के दमदार प्रदर्शन के चलते इंडिया जीत गई, और सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया।
फॉक्सी से बात करते एक हाथ से बैटिंग करने आए क्रिस वोक्स ने कहा “अब तो शर्म कर ले बुमराह”।
फिलहाल, टीम इंडिया आगे आने वाले मैचों में जीतने के लिए बुमराह को रेस्ट देने का प्लान बना रही है।