बड़ी खबर आ रही है ग्रेटर नोएडा से जहाँ एक युवक दिल्ली यूनिवर्सिटी से घर के लिए निकला तो घर पहुँचते ही वापिस कॉलेज जाने का टाइम हो गया और युवक को बस से उतर कर वापिस उसी बस में बैठना पड़ा।
दरअसल, युवक का कॉलेज घर से दूर था ऊपर से ट्रैफिक और ख़राब रोड के चलते वो सुबह की पहली बस पकड़ता मगर फिर भी लंच के बाद पहुँचता और वापिस घर पहुँचने से पहले उसका कॉलेज जाने का टाइम हो जाता था। ऐसे में युवक बस से उतरा और फिर 75% अटेंडेंस को याद कर वापिस उसी बस में बैठ गया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “घर मंदिर की तरह हो गया है, बस छू कर वापिस आ जाता हूँ”।
फ़िलहाल, युवक मंडे को टाइम से कॉलेज पहुँचने के लिए सैटरडे को ही बस में बैठ रहा है।