अफगानिस्तान के 40 साल के नबी ने बिना दाढ़ी रंगे एक ही ओवर में जड़े 5 छक्के

बड़ी खबर आ रही दुबई से जहाँ आज एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान के 40 साल के नबी ने बिना दाढ़ी रंगे एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ दिए

दरअसल, जहाँ खिलाडी दाढ़ी सफ़ेद और पेट निकलने के बहाने बना कर 35 की उम्र में ही सन्यास ले लेते हैं वहीँ अफगानिस्तान के खिलाडी मोहम्मद नबी न केवल लगातार 5 छक्के मार रहे हैं बल्कि इनस्विंग ऑउटस्विंग दोनों गेंदों को आराम से खेल रहे हैं

फॉक्सी से बात करते हुए मोहम्मद नबी ने कहा “दाढ़ी का कलर और पेट का साइज परफॉरमेंस डिसाइड नहीं करता

फ़िलहाल, 40 साल के नबी डाइव मार कर रन आउट से बचने की प्रैक्टिस कर रहे हैं|

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *