बड़ी खबर आ रही है दुबई से जहाँ आज पाकिस्तान के बाद अभिषेक शर्मा ने बंगालदेश को भी जम कर धोया, जिस देख कर बांग्लादेश और पाकिस्तान ने तय किया है वो अगला मैच हारने के लिए खेलेंगी।
दरअसल, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने के बाद अभिषेक शर्मा ने आज बांग्लादेश को इतना मारा- इतना मारा आख़िर बीस ही ओवर में कितना मारा जा सकता था, जिसके बाद पाकिस्तान और बांग्लदेश खिलाड़ियों में ख़ौफ़ का माहौल बन गया और दोनों दोबारा अभिषेक शर्मा के सामने आने से बचने के लिए हारने की प्रैक्टिस करने लगीं।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए अभिषेक शर्मा ने ट्रैविस हेड और क्लासेन की तरफ़ इशारा करते हुए कहा “मेरा तो उठना बैठना ही दानवों के साथ है”।
फ़िलहाल, श्रीलंका भारत के साथ मैच का बॉयकॉट कर रही है।




