बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ आज शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल को डबल सेंचुरी बनाने से रोक लिए तो राहुल द्रविड़ ने उन्हें सम्मानित किया।
दरअसल, वेस्ट इंडीज के साथ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल अपने दोहरे शतक से मात्र 25 रन दूर थे जब उन्हें शुभमन गिल ने रन आउट करवा कर अपनी जगह और पक्की कर ली और साथ में लोगों को राहुल द्रविड़ और सचिन का एतिहासिक क्षण भी याद दिला दिया जब सचिन को अपने दोहरे शतक के लिए मात्र छह रन चाहिए थे और राहुल द्रविड़ ने डिक्लेअर कर दिया था।
फॉक्सी से बात करते हुए कोच गंभीर ने कहा “गिल कभी ग़लत कर ही नहीं सकता अगर वो रन आउट नहीं करता तो मैं डिक्लेअर करवा देता”।
फ़िलहाल, जैसवाल का विकेट लेने के लिए शुभमन गिल ने बतौर बॉलर भी टीम में अपनी जगह बना ली है।