बड़ी खबर आ रही है मेलबोर्न से जहाँ आज दूसरे T 20 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गयी तो टीम ने bcci से अनुरोध किया कि टीम में एक वीमेन खिलाडी खिलवाना allow किया जाये|
दरअसल, कल वीमेन टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराने के बाद, आज मेंस टीम ऑस्ट्रेलिया से दूसरा T 20 खेल रही थी जिसमे अभिषेक शर्मा ने अंधाधुन 68 रन बनाये वहीँ,सुभमन गिल ने ताबड़तोड़ 5, सूर्य कुमार यादव ने 1, संजू सैमसन ने 2 और तिलक वर्मा ने 0 बनाये, और ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 13 ओवर में ही टारगेट चेज़ कर लिया, टीम इंडिया को जेमिमा रोड्रिगज़ की कमी खली |
फॉक्सी से बात करते हुए कोच गंभीर ने कहा “वो तो मेरे हर्षित राणा ने इज्जत बचा ली वरना जैसे ये खेले थे इनको नेटवर्क मार्केटिंग वाले भी इज्जत ना दें“|
फ़िलहाल, BCCI mixed 11 का मैच प्लान कर रही है ताकि दोनों टीमें बराबरी की हों|




