संजू सेमसन को लेकर आपस में भिड़ी आईपीएल की टीमें, कहा “तुम रखो-तुम रखो”

बड़ी खबर आ रही है राजस्थान से जहाँ संजू सेमसन को लेकर IPL की तीन टीमें आपस में भिड़ गयीं हैं और एक दूसरे को कह रही हैं “तुम रखो-तुम रखो“| 

दरअसल, 2026 IPL के लिए टीमें तैयार हो रही हैं ऐसे में CSK, Rajasthan Royals और Delhi Capitals संजू सेमसन को लेकर आपस में भिड़ गयी हैं, राजस्थान संजू सेमसन को रिलीज़ करना चाहती हैं मगर बाकी टीमें कह रही हैं तुम ही रखो| वहीँ CSK के असली कप्तान Dhoni ने एक बार फिर कह दिया है “ये तीन खिलाडी टीम में फिट नहीं बैठते Jadeja, Sam curran और शिवम् दुबे जिसके बाद धोनी फैंस Dhoni The Untold Story 2 का वेट कर रहे हैं”|

फॉक्सी से बात करते हुए थाला फैन ने कहा “धोनी ने किया है तो कुछ सोच के ही किया होगा

फ़िलहाल, Sanju Samson जस्टिस फॉर Sanju Samson के पोस्टर्स बनवा रहे हैं|

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *