बड़ी खबर आ रही है गुवाहाटी से जहाँ दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन साउथ अफ्रीका अपनी हार बचाने के लिए पूरे दिन कुलदीप यादव से बैटिंग करवाएगी |
दरअसल, आज दूसरे टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका ने 260 रन पर इनिंग डिक्लेयर कर दी और फिर बैटिंग करने आयी इंडिया ने सिर्फ दो विकेट में ताबतोड़ 27 रन बना डाले, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने स्ट्रेटेजी बदलते हुए तय किया कि अगर उनको अपनी हार बचानी है तो कुलदीप यादव से कल पूरे दिन बैटिंग करवाने पड़ेगी ताकि इंडिया साढ़े पांच सौ रन ना बना पाए|
फॉक्सी से बात करते हुए कोच गंभीर ने कहा “जब हमारी जीतने की बारी आयी तो वो ड्रा के लिए खेलने लगे“|
फ़िलहाल, कप्तान पंत कुलदीप यादव को तेज़ बैटिंग करना सिखा रहे हैं|




