बड़ी खबर आ रही है गुवाहाटी से जहाँ दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में पाँच सौ रन बनाने वाली साउथ अक्रिका तीसरे दिन बस 26 रन ही बना पाई।
दरअसल, मैच के तीसरे दिन इंडिया ने लगभग सारे ओवर खेल डाले और साउथ अफ़्रीका से दिन भर फ़ील्डिंग करवा कर बस आठ ओवर की बैटिंग ही दी जिसमे साउथ अफ़्रीका ने मात्र 26 रन ही बनाये। ऑल-राउंडर कहे जाने वाले जानसेन जहाँ बैटिंग में शतक नहीं मार पाये वहीं बोलिंग में भी उन्हें मात्र छह विकेट से संतोष करना पड़ा। इंडिया की तरफ़ से कुलदीप यादव ने सबसे ज़्यादा गेंद खेलते हुए 134 गेंदों में ताबड़तोड़ 19 रन बनाये।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए कोच गंभीर ने कहा “टीम ने फॉलो ऑन बचाया है, इसके लिए तो विक्ट्री परेड निकाली जाएगी”।
फिलहाल, कोच गंभीर अगली इनिंग में कुलदीप से ओपनिंग करवाने की तैयारी कर रहे हैं।




