बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ साउथ अफ्रीका से वाइट वाश होने के बाद कोच गौतम गंभीर अपने आप को साबित करने के लिए रणजी टीम के कोच बनेंगे
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड से टेस्ट हारने के बाद खिलाडियों को कहा गया था अगर उनको टीम में जगह बनानी है तो उन्हें रणजी खेलकर अपने आप को साबित करना होगा इसी के चलते अब 7 में से 5 होम टेस्ट हारने वाले कोच गौतम गंभीर को भी खुद को साबित करने के लिए किसी रणजी का टीम का कोच बनना होगा|
फाक्सी सूत्र की मानें तो “गंभीर के कोच बनने को लेकर सभी रणजी टीमें आपस में लड़ रही हैं और कह रही है तुम रखो-तुम रखो“|
फ़िलहाल, गौतम गंभीर की जगह हर्षित राणा टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं|




