बुमराह को खुद रेस्ट देंगे कोच गंभीर

बड़ी खबर आ रही है चंडीगढ़ से जहाँ आज दूसरे T20 के बाद कोच गंभीर ने बुमराह को बिना मांगे खुद रेस्ट दे दिया|

दरअसल, आज दूसरे T20 में साउथ अफ्रीका ने बुमराह और अर्शदीप को ऐसे मारा कि हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी शर्म आ जाये, अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में 7 वाइड डाल दी और एक बार फिर बता दिया कि क्रेडिट खुद चल के थाला के पास आता है| अर्शदीप ने चार ओवर में 54 रन खा कर साउथ अफ्रीका की ओर से हाफ सेंचुरी मार दी, वहीँ बुमराह अपनी हाफ सेंचुरी से मात्र 4 रन दूर रह गए| अर्शदीप और बुमराह को पिटता देख 2 लोग खुश थे मिलर और फरेरा, मगर 2 लोग उससे भी ज़्यादा खुश थे गंभीर और हर्षित राणा| और फिर इसी को आपदा में अवसर बनाते हुए गंभीर ने बुमराह को बिना मांगे रेस्ट दे दिया|

फॉक्सी से बात करते हुए हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा “अर्शदीप और बुमराह क्या कहते थे, आज हम पूछते हैं तू क्या है बे?|

फ़िलहाल, अगले मैच के लिए बुमराह रेस्ट की प्रैक्टिस कर रहे हैं|

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *