बड़ी खबर आ रही है एडिलेड से जहाँ आज तीसरे टेस्ट में ही सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड ने अपना नेशनल स्पोर्ट बदल लिया है और अब क्रिकेट इंग्लैंड का नेशनल स्पोर्ट नहीं होगा|
दरअसल, खुद के ही बनाये गेम में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से ऐसे हार रही है जैसे ऑस्ट्रेलिया ने ही उसे क्रिकेट खेलना सिखाया हो, आज तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड की बैटिंग शुरू होते ही ख़त्म हो गयी और ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट की सीरीज तीसरे टेस्ट में ही 3-0 से जीत कर कह दिया “क्या लवड़े का बेज़बाल है” जिसके बाद इंग्लैंड ने तय किया वो अब अपना नेशनल स्पोर्ट क्रिकेट से बदलकर कुछ और करेगी|
फाक्सी से बात करते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा “ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट सिखाकर इंग्लैंड से बहुत बड़ी गलती हुई “|
फ़िलहाल, किसी भी स्पोर्ट में अछना न होने के चलते इंग्लैंड एक और नया स्पोर्ट इन्वेन्ट कर रही है जिसे वो अपना नेशनल स्पोर्ट बना सके|




