बड़ी ख़बर आ रही है वडोदरा से जहाँ आज नए साल के पहले ओडीआई में कोहली न्यू जीलैंड के ख़िलाफ़ सेंचुरी, नहीं मार पाए तो उन्होंने तय किया कि वो ये सीरीज छोड़ कर विजय हज़ारे खेलने जाएँगे।
दरअसल, न्यू जीलैंड ने पहले खेलते हुए 300 रन बनाये, जवाब में इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ताबडतोड़ 29 गेंदों में 26 रन बनौर आउट हो गए, सैमसन की जगह आए शुभमन गिल ने 71 गेंदों में 56 रन बनाये, कोहली अपने शतक से 7 रन ही दूर थे कि उनकी कुंडली में राहु केतु बने बोलैंड के बाद जेमिसन ने उन्हें आउट कर उनका थाला फॉर ए रीज़न कर दिया। जिसके बाद कोहली सीरीज छोड़कर विजय हज़ारे खेलने चले गए।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए कोहली फैन ने कहा “बोलैंड और जेमिसन, दो भाई दोनों कसाई”।
फ़िलहाल, जेमिसन और बोलैंड भी विजय हज़ारे खेलने का फॉर्म भर रहे हैं।




