बड़ी खबर आ रही है इंदौर से जहाँ आज तीसरे और आख़िरी ODI में रोहित शर्मा ने कोहली की सेंचुरी कि लिए अपनी सेंचुरी बलिदान कर दी।
दरअसल, आज इंदौर में इंडिया न्यू जीलैंड का आख़िरी ओडीआई था जिसे जीत कर दोनों टीमें सीरीज जीतना चाहती थीं वहीं कोहली और रोहित फैन्स दोनों की सेंचुरी का इंतज़ार कर रहे थे ऐसे में रोहित शर्मा बड़ा दिल दिखाते हुए ख़ुद का कैच छूटने के बाद भी जल्दी आउट हो गए ताकि कोहली को उनकी सेंचुरी के लिये रन कम ना पड़ें।
फॉक्सी से बात करते हुए एक क्रिकेट फैन ने कहा “ये रोको के चक्कर में किसी दिन इंडियन क्रिकेट का बलिदान हो जाएगा ”।
फिलहाल, अगले ओडीआई में कोहली रोहित की सेंचुरी के लिए अपनी सेंचुरी बलिदान करने की प्रैक्टिस कर रहे हैं।




