बड़ी ख़बर आ रही है दिल्ली से जहाँ बाप ने बेटे को मारने के लिए बेल्ट ख़रीदी लेकिन जब बेटा पास हो गया तो बेल्ट के पैसे बर्बाद करवा देने के चलते बाप ने बेटे को उसी बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया।
दरअसल, आज CBSE का रिज़ल्ट आया है जिसमें बाप को पूरी उम्मीद थी कि बेटा फेल होगा। क्योंकि वो पढ़ाई की जगह दिनभर फ़ोन में रील देखता, शाम को दोस्तों के साथ आवारागर्दी करता और रात को पेट भर खाना खाकर सो जाता। ऐसे में बाप ने उसे कह दिया था कि बेटा तुमसे न हो पाएगा, हमें लक्षण ठीक नहीं लग रहे तुम्हारे। और रिज़ल्ट के बाद उसे सबक सिखाने के लिए महंगी चमड़े की बेल्ट भी खरीद लाया था। लेकिन जब बेटा पास हो गया तो अपने बेल्ट के पैसे बर्बाद करवाने के चलते उसे बेटे पर इतना ग़ुस्सा आया कि उसने उसे पीटना शुरू कर दिया।
बेटे को पीटते-पीटते जब बाप थक गया तो इंटरव्यू लेने आए फ़ॉक्सी संवाददाता को भी थोड़ी देर बेटे को पीटने के लिए बेल्ट पकड़ा दी।
फिलहाल, पीटते-पीटते बेल्ट टूट गई है, जिसके नुकसान करवाने के लिए बाप बेटे को और पीट रहा है।