बड़ी खबर आ रही है मुंबई से जहां मर्दों जैसी बॉडी बन जाने के डर से जिम ना जा रही लड़की का ट्रेनर ने 3 साल से जिम जा रहे युवक की बॉडी दिखा के सारा डर भगा दिया।
दरअसल, लड़की हेल्दी रहने के लिए जिम जॉइन करना चाहती थी लेकिन उसको बस एक बात का डर था कि कहीं उसके मसल्स ऐसे ना बन जाएं कि वो मर्दों जैसी दिखने लगे। हालांकि, जिम ट्रेनर ने उसका ये डर भगाने के लिए 3 साल से जिम जा रहे युवक की बॉडी दिखा दी जो कुपोषण के ऐड का मॉडल को टक्कर दे रही थी।
फाक्सी से बात करते हुए ट्रेनर ने कहा “यहां डेली जिम के साथ-साथ प्रोटीन, क्रिएटिन और BC डबल A लेने के बाद भी मर्द, मर्द जैसी बॉडी नहीं बना पा रहे तो इन मैडम की क्या बनेगी “।
फिलहाल, लड़की इस डर से जिम नहीं जा रही कि कहीं उसकी बॉडी भी युवक की बॉडी की जैसी ना बन जाए।




