बड़ी ख़बर आ रही है कोलकाता से जहाँ एक युवक सरकार के ख़िलाफ़ ये कह कर सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया कि जब उसके करोड़पति बनने की बारी आई तो सरकार ने बेटिंग ऐप बैन कर दिए।
दरअसल, हाल ही में सरकार ने सभी ऑनलाइन बेटिंग ऐप बैन कर दिए जिसके बाद किस्मत के भरोसे बैठे लोगों के सपने बिखर गए, ऐसा ही एक युवक जो कि बस करोड़पति बनने ही वाला था कोर्ट पहुंच गया और सरकार से एक करोड़ की माँग कर दी।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “मैं लगातार पचास बार हारा हूँ, इस बार तो जीतना ही था मेरे हाथों में भी तीन दिन से खुजली हो रही है, और आँख भी फड़फड़ा रही है”।
फ़िलहाल, युवक अपने ही केस पर सट्टा लगा रहा है ।