बड़ी खबर आ रही है पुणे से जहाँ एक युवक तो नए साल में पहुँच गया मगर उसकी हेयरलाइन पिछले साल में ही रह गई।
दरअसल, युवक की हेयरलाइन पीछे जाते-जाते इतने पीछे चली गई कि अब युवक और उसकी हेयरलाइन में साल भर का अंतर हो गया। पिछले साल युवक का पेट उससे पहले नए साल में पहुँच गया था जिसके बाद युवक ने साल भर डाइट और एक्सरसाइज करके अपने पेट को अपने साथ नए साल में ले गया मगर इस बीच उसकी हेयरलाइन पीछे रह गई।
फॉक्सी से बात करते युवक ने कहा “ये साला साल खत्म हो जाता है, दुख काहे खत्म नहीं होता बे ”।
फ़िलहाल, युवक नए साल में हेयर ट्रांसप्लांट करके हेयरलाइन को साथ लाने की कोशिश कर रहा है, जिसके चलते अब उसके खर्चे उसकी सैलरी से आगे निकल रहे हैं।




