एक ही पेन और कॉपी के साथ युवक ने निकाल दिए इंजीनियरिंग के 4 साल

बड़ी खबर आ रही है भोपाल से जहाँ एक युवक ने एक ही पेन और कॉपी के साथ इंजीनियरिंग के 4 साल निकल दिए।

दरअसल, युवक ने कॉलेज के पहले दिन घरवालों से 6 सब्जेक्ट की कॉपियों के पैसे लेकर एक कॉपी खरीदी थी और उस पर नाम लिखने के लिए दोस्त से पेन मांग लिया था। 4 साल की इंजीनियरिंग कंप्लीट होने के बाद भी पेन आधे से ज़्यादा बचा था और कॉपी के लास्ट पन्नों में लड़कियों के कटे हुए नाम और ज़ीरो-काटा खेलने के अलावा और कुछ नहीं लिखा था।

फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा, “यही है इंजीनियरिंग की परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन। हम तो 1 ही टी-शर्ट, चप्पल और साबुन के साथ पूरी इंजीनियरिंग निकाल देते हैं; फिर ये कॉपी-पेन किस खेत की मूली है“।

फ़िलहाल, युवक की नौकरी नहीं लग पाई है और वो वही कॉपी-पेन लेकर मास्टर्स करने जा रहा है।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *