बड़ी खबर आ रही है प्रयागराज से, जहां अपनी नौकरी छोड़ महाकुंभ में भीख मांग-मांगकर करोड़पति बना युवक, स्टॉक मार्केट क्रैश के बाद सच में भिखारी बन गया।
दरअसल, 3.5 लाख पैर एनम की नौकरी करने वाले युवक ने जब हिसाब लगाया तो उसे पता चला कि अगर महाकुंभ में आने वाले 40 करोड़ लोगों में से 10 परसेंट लोगों ने भी उसे भीख दे दी, तो वह ज़िंदगी भर की सैलरी से ज्यादा कमा लेगा। जिसके बाद वो नौकरी छोड़ भीख मांगने लगा और कुछ ही दिनों में करोड़पति बन गया। करोड़पति बन उसने अपने सारे पैसे स्टॉक मार्केट में ये सोचकर लगा दिए कि वो पैसों से पैसा कमाएगा और कुछ ही सालो में अगला वॉरेन बफेट नहीं तो राकेश झुनझुनवाला तो बन ही जाएगा। हालाँकि, अगले दिन ही स्टॉक मार्केट ऐसा क्रैश हुआ कि उसकी पाई-पाई डूब गई और वह सच में भिखारी बन गया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा—”ए तेरा काम-धंधा बढ़ा रहे, दुश्मन डरा रहे, पोर्टफोलियो हरा रहे, भगवान के नाम पे कुछ दे दे रे बाबा!”