बड़ी खबर आ रही है मुंबई से, जहाँ जल्दबाज़ी में हर ऐप से कैब बुक करने की कोशिश करने वाले युवक की सारी कैब बुक हो गईं और उन्हीं कैब्स से लगे जाम के चलते वो लेट हो गया।
दरअसल, युवक का जॉब इंटरव्यू था, जिसके लिए वो लेट हो रहा था। ऐसे में जल्द से जल्द कैब पाने के लिए उसने ओला, ऊबर, इनड्राइव, रैपिडो में अपने साथ-साथ अपने दोस्तों को भी कैब बुक करने को बोल दिया और साथ ही सभी जान-पहचान के टैक्सी और रिक्शा वालों को कॉल भी कर दिया। जिसके बाद सारी-सारी गाड़ियाँ एक साथ उसके लोकेशन पर पहुँच गईं और उन्हीं से लगे जाम के चलते वो लेट हो गया।
फ़िलहाल, युवक सभी कैब्स कैंसल कर रहा है, जिनके कैंसलेशन चार्ज उसके उस जॉब की सैलरी से भी ज़्यादा हो गया हैं, जिसका इंटरव्यू देने वो जा रहा था l




