बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ मॉर्निंग वॉक पर गया युवक धुंध के कारण अब तीन दिन से अपना घर ही ढूंढ रहा है।
दरअसल, ठंड में सुबह-शाम कंबल में पड़े-पड़े चाय, गाजर का हलवा, गोंद के लड्डू, चिक्की आदि खा-खा कर युवक का वजन बढ़ गया था। ऐसे में युवक ने अपना वजन कम करने के लिए विंटर आर्क चैलेंज लेते हुए मॉर्निंग वॉक पर जाने का फैसला किया। हालांकि, सुबह-सुबह युवक घर से निकल तो गया लेकिन वापसी में धुंध के कारण उसका घर ही खो गया, जो तीन दिन बाद भी उसे नहीं मिल पाया है।
युवक से बात करने fauxy संवाददाता भी मौका-ए-वारदात पर पहुँचे लेकिन धुंध के कारण दोनों एक-दूसरे को ढूंढ ही नहीं पाए।
फिलहाल, युवक घर की उम्मीद छोड़ खुद की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए पुलिस स्टेशन ढूंढ रहा है।




