बड़ी खबर आ रही है चंडीगढ़ से जहाँ एक युवक अपना रूटीन सुधारने के लिए सुबह जोश-जोश में दो किलोमीटर दौड़ गया और फिर वापिस घर आने के लिए उसे कैब बुक करनी पड़ गयी।
दरअसल, युवक वर्क फ्रॉम होम करता था और दिन-रात बस बिस्तर में पड़े-पड़े छाती पर लैपटॉप रखे रील्स देखता था जिसके चलते उसना रूटीन इतना ख़राब हो गया था कि जब उसके घर वाले उठते तब वो सोने जाता। इसी रूटीन को सुधारने के लिए वो सुबह 6 बजे दौड़ने चला गया और और घर से दो किलोमीटर पहुँचने के बास उसमे वापिस आने तक की हिम्मत नहीं बची।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “युवक ने दोस्त को भी फ़ोन लगाया मगर वो भी अभी ही अपना फ़ोन बंद करके सोने गए थे, जिसके बाद उसे कैबी बुक करके वापस आना पड़ा“।
फिलहाल, युवक थक कर घर वापस पहुँचते ही सो गया है, जिसके चलते उसका रूटीन और ज्यादा बिगड़ गया है।