बड़ी खबर आ रही है गोवा से जहाँ एक युवक ने अपने वेकेशन के दौरान एक प्लॉट ख़रीद लिया मगर अब ख़ुद तीन साल से वो प्लॉट ढूँढ रहा है।
दरअसल, युवक जब भी घूमने जाता था तो वहाँ की ज़मीन की क़ीमत पता करने लगता था ये सोच कर कि अगर इतनी सुंदर जगह ख़ुद का घर हो तो होटल का पैसा बच जाएगा। इस बार युवक की पत्नी ने परेशान हो कर कह दिया कि हर बार बस बात करते हो ख़रीदते नहीं तो युवक ने एक प्लॉट ख़रीद लिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “युवक ने बताया कि उसने तीन साल पहले प्लॉट ख़रीदा था ये सोच कर कि पैसे होने पर घर बनाएगा मगर आज जब पैसे हैं तो प्लॉट नहीं मिल रहा”।
फ़िलहाल, युवक प्लॉट ढूँढने के लिए उस आदमी को ढूँढ रहा है जिसने उसे ये प्लॉट बेचा था।