तेज आंधी-तूफ़ान के चलते भोपाल में गयी बिजली तो कमलनाथ बोल उठे “लगता है कांग्रेस का समय आ चुका है”

बुधवार रात तेज बारिश के चलते भोपाल के कई इलाक़ों में बिजली गुल हो गई। जिसके चलते लोग काफ़ी परेशान भी हुए। हालाँकि एक आदमी ने इस आपदा में भी अवसर ढूँढ निकाला।

वो शख़्स कोई और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के टेम्पररी मुख्यमंत्री कमलनाथ थे। कमलनाथ ने बिजली जाते ही एक सभा में कहा कि “बिजली चली गई, चारों तरफ़ अफ़रा-तफ़री का माहौल है.. लगता है अपना टाइम आ चुका है।”

कांग्रेस के राज में भी ऐसे ही बिजली चली जाती थी और लोग परेशान रहते थे। हालाँकि कमलनाथ की यह ख़ुशी ज़्यादा देर तक नहीं टिकी क्यूँकि बिजली विभाग ने मिनटों में बिजली लौटकर लोगों की परेशानी दूर की।

कमलनाथ के इस बयान से मध्यप्रदेश की राजनीति गर्मा गयी है और दूसरे नेता भी बयान देने लगे हैं। कमलनाथ के बयान के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी एक कदम और आगे निकल गए और एक सभा में मंत्री पद की शपथ भी लेने लगे।

वहीं रविश कुमार अपने प्राइम टाइम शो में कहने लगे ये अंधेरा ही आज की तस्वीर है, मगर रविश कुमार अपना वाक्य पूरा करते उसके पहले बिजली आ चुकी थी और अंधेरा छट चुका था।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *