बड़ी खबर आ रही है पुणे से जहाँ एक कंपनी ने प्रॉफिट होने पर अपने सभी एम्प्लॉयीज के लिए पार्टी रखवायी और फिर उसी पार्टी में हुए खर्चे के चलते वापिस लॉस में आ गई।
दरअसल, कंपनी काफ़ी समय बाद प्रॉफिट में आई थी और उसको सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी HR ने फाइव स्टार होटल में पार्टी रखी थी जहाँ एम्प्लॉयज़ ने इतना खाया और पिया कि बिल भरने में कंपनी का प्रॉफिट और एसेट भी कम पड़ गए जिसके बाद HR को टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज के नाम पर एम्प्लॉयज़ से बर्तन धुलवाने पड़ गए।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए कंपनी के एक एम्प्लोयी ने रिजाइन करते हुए कहा “ले रे लन के, ये तेरा आई कार्ड, ये बैग , ये लैपटॉप..”।
फ़िलहाल, कंपनी के CFO जानबूझ के ग़लत फाइनेंसियल डिसिशन ले रहे हैं ताकि कंपनी कम लॉस में रहे।