पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीयों को शुभकामनाएं भेजी हैं। साथ ही रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर इस गेंदबाज ने अपनी सरकार से अपील की कि भारत को ऑक्सीजन टैंक की जरूरत है। जितना संभव हो सके मदद करें। हालाँकि शोएब अख्तर अकेले पाकिस्तानी नही हैं जो भारत की मदद के लिए आगे आए हैं, उमर अकमल ने भी ट्वीट कर भारत के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया।
उमर अकमल ने कहा “कोरोना को मिलकर हम सबको हराना है।” उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए ये भी कहा “दो मास्क की दूरी, गज है ज़रूरी”।
उमर अकमल ने लोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए एक वाक़या भी बताया जहां वो अपने मास्क से हाथ धो बैठे थे और फिर उन्हें नाक और मुँह में सेनेटाइजर लगाना पड़ा था।