बड़ी खबर आ रही है महाराष्ट्र से जहाँ चुनाव हारने के बाद उद्धव ठाकरे ने तय किया है कि वो एमवीए से अलग हो कर नई पार्टी बनायेंगे और उड़ता तीर लेंगे चुनाव चिन्ह
दरअसल, शिवसेना के दो हिस्से होने के बाद से उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ गठबंधन में चले गए थे और ऐसे में उनके पास से उनका कोर वोट बेस, हिंदू भी छिटक गया और चुनाव परिणामों की माने तो मुसलमानों का भी उन्हें ख़ास वोट नहीं मिला। चुनाव परिणाम में उद्धव की मसाल भी आइस क्रीम की तरह ठंडी ही दिखी।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “उद्धव ने अब अपनी गलती मानते हुए एक नई शुरुआत करने का फ़ैसला किया और एक नई पार्टी का भी एलान किया है”।
जहाँ शिवसेना और धनुष बाण दोनों एकनाथ शिंदे को मिल गई है वहीं उद्धव अब चुनाव चिन्ह के रूप में उड़ता तीर ले रहे हैं।