दोस्तों, अर्जुन कपूर के एक्टिंग स्कूल के टॉपर्स जुनैद खान और खुशी कपूर की आने वाली फिल्म लवयापा में एक्टिंग देखकर, अर्जुन कपूर के आँखों में खुशी के आँसू आ गए। फॉक्सी से बात करते हुए भावुक अर्जुन कपूर ने कहा,”खुशी मेरी बहन है और जुनैद आमिर खान के बेटे है लेकिन फिर भी बिना एंट्रेंस लिए उन दोनों को अपने एक्टिंग स्कूल में एडमिशन नहीं दिया क्योंकि मैं नेपोटिज़्म को सपोर्ट नहीं करता। जिसके बाद मैंने दोनों पर दिन-रात मेहनत करके उन्हें एक्टिंग सिखाई, और आज लवयापा के ट्रेलर और प्रमोशंस में मैंने उनकी एक्टिंग देखी तो मुझे समझ आ गया कि उन्होंने मुझे, यानी अपने गुरु को भी एक्टिंग में पीछे छोड़ दिया है। लेकिन शायद आमिर खान नहीं चाहते कि उनका बेटा अच्छी एक्टिंग करे क्योंकि कल रात वो मुझे फोन करके उनके बेटे जुनैद को एक्टिंग सिखाने के लिए तारीफ करने की जगह गालियाँ देने लगे।”
अपने एक्टिंग स्कूल के टॉपर जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा में एक्टिंग देख, अर्जुन कपूर की आँखों में आए आँसू
