दोस्तों, जहाँ पपराज़ी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के पीछे-पीछे घूमते हैं वहीं अर्जुन कपूर पपराज़ियों के पीछे-पीछे उनसे दिवाली गिफ्ट लेने के लिए घूम रहे हैं। दरअसल, एक-एक करके सारी फ़िल्में फ़्लॉप होने के बाद अर्जुन कपूर अपना ख़र्चा चलाने के लिए अपने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ दोस्तों से उनकी लोकेशन पूछकर पपराज़ियों को देने की जॉब करने लगे। ऐसे में जब उन्होंने देखा कि दिवाली पर सभी बॉस अपने एम्प्लॉइज़ को गिफ्ट देते हैं तो वो भी पपराज़ियों के पीछे-पीछे उनसे गिफ्ट लेने के लिए घूमने लगे। पपराज़ी भी ये सोचकर डर गए कि कहीं उन्हें अर्जुन कपूर के साथ देखकर बाक़ी सेलिब्रिटीज़ अपनी फ़ोटो देने से मना न कर दें, इसलिए उन्होंने अर्जुन कपूर को अपने से दूर करने के लिए गिफ्ट दे दिए और फ़िलहाल अर्जुन कपूर अपनी स्कूटी से गिफ्ट लेकर ख़ुशी-ख़ुशी वापस जा रहे हैं।
दिवाली गिफ्ट लेने के लिए अर्जुन कपूर घूम रहे हैं पपराज़ियों के पीछे-पीछे




