बड़ी खबर आ रही है लखनऊ से जहाँ एक युवक के डाइट शुरू करते ही उसके घर वालों ने गाजर का हलवा बना दिया|
दरअसल, युवक ने विंटर आर्क चैलेंज लिया था जिसके चलते उसे सर्दी के मौसम में अपनी बॉडी बदलने थी और उसने इसके लिए डाइट शुरू ही की थी कि घरवालों ने गाजर का हलवा बना दिया और युवक को बॉडी बदलने का प्लान अगले सर्दियों के लिए पोस्टपोन करना पड़ा|
फाक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “बॉडी तो हर मौसम में बन जाती है गाजर का हलवा तो बस ठण्ड में मिलता है“|
फ़िलहाल, युवक गाजर के हलवे से मिली कैलोरी को गाजर घिस कर ही बर्न कर रहा है|




