बड़ी खबर आ रही है आगरा से जहाँ तेरहवीं भोज के समय एक युवक को तेरहवीं का खाना पसंद नहीं आया तो उसने भोज के समय ही ज़ोमेटो से खाना मँगवा लिया, जिसके बाद शोकाकुल परिवार ने युवक को जम कर कूटा।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “युवक को सब्ज़ी पसंद नहीं आयी और उसे खाने के बाद मीठे में गुलाब जामुन खाना था, जिसके चलते उसने खाना खाते-खाते पनीर बटर मसाला और गुलाब जामुन ऑर्डर कर दिये”।
युवक की प्लेट में गुलाब जामुन देख भोज में आये दूसरे लोग परिवार वालों से गुलाब जामुन के लिए लड़ने लगे।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “शोकाकुल परिवार के सदस्य ने कहा “यहाँ हमारे दादा जी चले गये और इन सालों को गुलाब जामुन चाहिए”।
ग़ौरतलब हो गुलाब जामुन की लड़ाई में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई जिसकी तेरंहवी के लिए अभी से गुलाब जामुन के ऑर्डर दे दिये गये हैं।