ऑटोचालक विक्रम जो कुछ दिनों पहले केजरीवाल को खाने पर न्योत कर आये थे आज ख़ुद को मोदी समर्थक बता रहे हैं। यही नहीं वह कह रहे हैं कि उन्हें जबरन ऑटो यूनियन वालों ने यह सब ड्रामा करने को कहा।
इस बात पर केजरीवाल ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि “सब जानते हैं भाजपा कैसे CBI का डर दिखाकर लोगो को अपनी पार्टी में शामिल कर लेती है। यही काम मासूम विक्रम के साथ भी हुआ है। मुझे तो लगता है मोदी जी ने उन्हें भी पाँच करोड़ दिये होंगे। ऐसे कितने ऑटो वालों को मोदी जी पाँच करोड़ देते होंगे। सोचिए यह कितना बड़ा स्कैम है”
इस पर ऑटोचालक विक्रम ने कहा है कि केजरीवाल का दिमाग़ी संतुलन बिगड़ चुका है और उन्हें ऑटोचालक लाली वाला ट्रीटमेंट देने की आवश्यकता है।