भिखारी का वेष रख कर तीन दिन से हिमेश रेशमिया के घर के बहार माइक ले कर खड़े रहे अलताफ़ राजा

जैसा कि हम सब लोग जानते हैं हिमेश रेशमिया इन दिनों सुर्खियों में उन्होंने रानू मंडल से गाना गवा कर सोशल मीडिया में खूब वाहवाही लूटी है!

हिमेश रेशमिया का दिल बहुत ही बड़ा है और वह समय-समय पर लोगों की मदद करते रहते हैं इसी तरह उन्होंने रानू मंडल जो कि काफी गरीब घर से उनकी मदद की और उनसे गाना अपनी मूवी में गवाया है जोकि बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है!

हमारे दिल टूटे सुलाने में एक्सपर्ट और हमेशा जिनकी गर्लफ्रेंड उन्हें दगा दिया है वही अल्ताफ राजा जोकि आजकल बिल्कुल निठल्ले हैं कोई काम धाम नहीं है उन्हें भी जब यह खबर पता चली हिमेश गरीबों की मदद कर रहा है तो उन्होंने भी एक प्लान बनाने की सोची!

अल्ताफ राजा हिमेश रेशमिया के घर के बाहर 3 दिन तक भिखारी की वेशभूषा में खड़े रहे और आने जाने वाले लोगों को तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे बोल बोल कर खाने-पीने और पैसे का जुगाड़ करने लगे!

किसी बच्चे ने अल्ताफ राजा की नकली दाढ़ी को खींच दिया तो लोगों के होश उड़ गए जब उन्होंने देखा है तो अल्ताफ राजा है वही महान रुदाली गायक जिसने सन 1990 के सभी बच्चों को कभी न कभी रुलाया है!

अब हिमेश रेशमिया अल्ताफ राजा को मौका देते हैं या नहीं यह तो हम को नहीं पता लेकिन हम अल्ताफ राजा की हिम्मत की दाद देते हैं कि उन्होंने ऐसा शानदार प्लान बनाया था

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *