बड़ी खबर आ रही है महाराष्ट्र से जहाँ 2 डिप्टी सीएम बनाने के लिए भाजपा ने अपना नारा “एक है तो सेफ है” को बदल कर “2 है तो सेफ है” कर दिया।
फॉक्सी से बात करते हुए भाजपा के प्रवक्ता ने कहा, “ये नारा वैसे तो हमने हिंदुओं के लिए दिया था, लेकिन हिंदू तभी सेफ रहेंगे जब हमारी सरकार सेफ होगी। जिसके लिए अजीत पवार और एकनाथ शिंदे दोनों का होना बहुत ज़रूरी है”।
हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा को झूठा बताते हुए कहा कि जिन दोनों की वजह से भाजपा की सरकार सेफ है वो असल में अजीत पवार और एकनाथ शिंदे नहीं बल्कि अंबानी और अडानी हैं।