बड़ी खबर आ रही है अहमदाबाद से, जहाँ कोल्डप्ले ने अपने कॉन्सर्ट में गरबा के गाने नहीं गाये , तो लोगों ने रिफंड मांग लिया।
दरअसल, गुजराती ऑडियंस ने कोल्डप्ले के अहमदाबाद कॉन्सर्ट की टिकट ऊँचे से ऊँचे दामों में ये सोचकर खरीदी थी कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाखों लोगों के साथ जमकर गरबा और डांडिया खेलेंगे। ऐसे में जब फाल्गुनी पाठक ने कोल्डप्ले के लिए ओपन नहीं किया, तो उनका आधा दिमाग तो वैसे ही खराब हो गया। उसके बाद जब कोल्डप्ले ने गाना शुरू किया, तो 2-3 गानों तक तो उन्हें लगा कि शायद साउंड टेस्टिंग चल रही है। लेकिन उसके बाद भी जब कोल्डप्ले ने गरबा का गाना नहीं गाया, तो वो सब गुस्से में रिफंड मांगने लगे।
ऑडियंस इतनी एक्साइटेड थी कि उनसे बात करने गए फॉक्सी संवाददाता के माइक के साथ भी वो डांडिया खेलने लगे।
फिलहाल, कोल्डप्ले, लोगों के चेहरों पर गुस्सा और हाथ में डांडिया देखकर काफी डर गए हैं और उन्हें शांत कराने के लिए अपने गानों को गरबा स्टाइल में गा रहे हैं।